Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal sworn in as the chief minister for the third time on Sunday, winning a landslide victory in the Delhi assembly elections. Apart from him, 6 other ministers took oath of office at Ramlila Maidan in Delhi. Surprisingly, no woman legislator has been made a minister in Kejriwal's government, which contested the women's problem in the Delhi elections. CM Kejriwal has expressed confidence in his old colleagues for the cabinet.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके अलावा 6 अन्य मंत्रियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। हैरानी की बात यह रही कि दिल्ली चुनाव में महिलाओं की समस्या पर चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल की सरकार में किसी भी महिला विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्री मंडल के लिए सीएम केजरीवाल ने अपने पूराने साथियों पर ही भरोसा जताया है।
#ArvindkejriwaloathCeremony #MufflermanReturns #Kejriwalswearinginceremony